728 x 90

प्रेमी के लिये बहु ने ही चुराये थे सास के जेवर

प्रेमी के लिये बहु ने ही चुराये थे सास के जेवर

बारां जिले की अन्ता पुलिस ने किया 30 लाख के जेवर व नकदी चोरी का खुलासा • प्रेमी के लिये बहु ने ही चुराये थे सास के जेवर व 2 लाख नकद, 06 महिने के अथक प्रयास के बाद वारदात का किया खुलासा, गिरफ्तार • प्रेमी ने दोस्तों के नाम गोल्ड लोन ले अय्याशी में

बारां जिले की अन्ता पुलिस ने किया 30 लाख के जेवर व नकदी चोरी का खुलासा
• प्रेमी के लिये बहु ने ही चुराये थे सास के जेवर व 2 लाख नकद, 06 महिने के अथक प्रयास के बाद वारदात का किया खुलासा, गिरफ्तार
• प्रेमी ने दोस्तों के नाम गोल्ड लोन ले अय्याशी में खर्च कर दिए सारे रुपए
• 10 साल से थी जान पहचान, हर त्यौहार पर प्रेमी को देती थी खर्चे के 20 हजार रुपये

जयपुर: बारां जिले की थाना अन्ता पुलिस ने 6 महीने पहले पलायथा इलाके में दिन के समय हुई 30 लख रुपए के जेवर एवं नकदी की चोरी की घटना का अथक प्रयास के बाद खुलासा कर दिया है। प्रेमी के लिए बहू ने ही अपने सास के गहने और घर में रखे 20 लाख नगद चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी बहू वैशाली लक्षकार पत्नी नवीन (25) निवासी पलायथा और उसके प्रेमी शाहरुख खान उर्फ फतरु पुत्र अब्दुल सत्तार (23) निवासी नयापुरा काला कुआं थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को पलायथा निवासी नवीन लक्षकार ने थाना अन्ता पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि घर के सामने मेरी जनरल स्टोर की दुकान है। मेरी मां किसी काम से कल कोटा चली गई थी। घर पर मेरी पत्नी वैशाली अकेली थी जो बाथरुम में कपडे धो रही थी। इतने में ही अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोडकर मेरी मां के 25 तोले सोने के व 500 ग्राम चांदी के गहने तथा 2 लाख रुपये नगद चुराकर ले गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरु किया गया।
चोरी की घटना का खुलासा करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरवीजन व सीओ सोजी लाल मीणा के नेतृत्व में एसएचओ दिग्विजय सिंह की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा कोटा से एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, एमओबी टीम व साईबर टीम को बुला आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। परिवादी द्वारा जिन जिन लोगों पर शक किया उन लोगों से गहनता से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
घटना सुबह 9ः00 बजे की थी, इसलिए पुलिस को लग रहा था की घटना किसी बाहर के व्यक्ति ने नहीं बल्कि घर के किसी सदस्य ने बडी होशियारी से अंजाम दिया है। घटना के समय घर में केवल वैशाली ही मौजुद थी। उससे भी पुछताछ की गई थी, लेकिन उस समय वैशाली 7 माह के गर्भ से थी, इस वजह से पुलिस उससे कडाई से पुछताछ नही कर पाई।
उसके बाद गठित टीम ने शक के आधार पर वैशाली मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने सच कबूल लिया। बताया की यह चोरी उसने व प्रेमी शाहरुख उर्फ फतरु के साथ की है। शाहरुख को डिटेन कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया की वह बेरोजगार है और वैशाली को 10 साल से जानता है, उनमें गहरी दोस्ती है।
काम धंधा करने के लिए कुछ रुपयों की आवश्यकता होने के बारे में वैशाली को बोला तो वह बोली उसके पास अभी दो लाख रुपये और सास का 25-30 तोला सोना है, जिसे मै चुराकर तुम को दे सकती हूं उसका तुम गोल्ड लोन लेकर कोई काम धंधा चालु कर लेना। वैशाली ने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनाई। घटना से 01 दिन पहले वैशाली की सास किसी काम से कोटा चली गई थी। उसी दिन शाम को वैशाली ने अपने प्रेमी शाहरुख को फोन करके बारां से बुला लिया तथा जेवर व नगदी कपडे की थैली में बांधकर घर के पिछवाडे से शाहरुख को दे दिये।
शाहरुख ने उक्त गहनों को बारां में अपने दो दोस्त सोहेल व शहादत के नाम से 10 लाख रुपये का बजाज गोल्ड लोन बैंक से प्राप्त कर उन पैसों को अय्याशी व दारु पीने में खर्च कर दिये। इन पैसों से दो पुराने फोर व्हीलर भी खरीद लिये जिनकों कुछ दिन चलाकर बेच दिया।
शाहरुख ने पुलिस को यह भी बताया की इस घटना से पहले भी वैशाली ने मुझे 4 सोने की चुड़ियां व उसकी सगाई की अंगुठी भी चुराकर दी थी। हर त्योहार पर वैशाली उसे 20 हजार रुपये खर्चा पानी के लिए देती थी । वैशाली ने भी पुछताछ में बताया की मैने कई बार घर से चोरी करके जेवर व पैसे शाहरुख को दिये थे। घरवाले जब पूछते थे की गहने कहां गये तो गुम होने का बहाना बना देती थी।
समस्त घटना क्रम पर आज चोरी के मामले में दोनों आरोपी शाहरुख व वैशाली को थाना अन्ता पर गिरफ्तार किया गया। दोनों से पुछताछ की जा रही है। अपना बैंक खाता उपयोग के लिए देने वालें सोहेल व शहादत की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिनकों शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। इस कार्रवाई में कांस्टेबल मुकेश सिंह की विशेष भूमिका रही।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos