728 x 90

11वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह

11वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह

प्रकाश कुंज । बीकानेर  11 वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को महिला पतंजलि योग समिति  ने  राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनीता गुर्जर के सानिध्य मे जय नारायण व्यास कालोनी के वृंदावन पार्क में  भव्य रूप से मनाया । सुनीता गुर्जर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रभारी उमा शर्मा एवं सुनीता गुर्जर ने

प्रकाश कुंज । बीकानेर  11 वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को महिला पतंजलि योग समिति  ने  राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनीता गुर्जर के सानिध्य मे जय नारायण व्यास कालोनी के वृंदावन पार्क में  भव्य रूप से मनाया ।

सुनीता गुर्जर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रभारी उमा शर्मा एवं सुनीता गुर्जर ने सभी साधकों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया।

मंच पर इंदु शर्मा, सीता शर्मा, पदमाक्षी, कमला कुमारी  अग्रसर की भूमिका में रहे । वृंदावन पार्क समिति ने महिला पतंजलि की बहनों का सम्मान किया।  महिला पतंजलि ने 70  और 80  वर्ष की योगिनी माताओं का सम्मान किया। नारी शक्ति की अध्यक्ष मधु खत्री की ओर से सभी साधकों को छाछ का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद संजय गुप्ता, कविता यादव, कविता शर्मा, मीनू सोनी, सरिता कौशल, करुणा गुप्ता, विमला खत्री, संतोष शर्मा एवं वृंदावन पार्क समिति ने सहयोग किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक संख्या में योग साधकों ने भाग लिया ।

 

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories