शाखा ऑपरेशन मैनेजर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, दोनो आरोपी गिरफ्तार दो महीनों से रच रहे थे साजिश, 19.05 लाख रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद जयपुर: बाड़मेर जिले की चौहटन थाना पुलिस ने लाइट माइक्रो फाइनेंस कंपनी में बुधवार रात हुई 20 लाख की नकबजनी की
शाखा ऑपरेशन मैनेजर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, दोनो आरोपी गिरफ्तार
दो महीनों से रच रहे थे साजिश, 19.05 लाख रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद
जयपुर: बाड़मेर जिले की चौहटन थाना पुलिस ने लाइट माइक्रो फाइनेंस कंपनी में बुधवार रात हुई 20 लाख की नकबजनी की घटना का मात्र 12 घंटे में खुलासा कर कंपनी के शाखा ऑपरेशन मैनेजर दिनेश कुमार जाट पुत्र सोनाराम (21) निवासी उपरला थाना चौहटन और उसके साथी कानाराम जाट पुत्र नैनुराम (23) निवासी चौहटन आगौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 19 लाख 5 हजार 540 रुपए और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की हैं।
एसपी नरेद्र सिह मीना ने बताया कि घटना की रिपोर्ट फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार गर्ग ने दी। जिसके अनुसार बुधवार रात को लाईट माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी की चौहटन शाखा मे घुसकर अज्ञात चोर लॉकर मे रखे कुल 19,99,848 रूपये चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
नकबजनी की वारदात की सूचना मिलने पर एसएचओ राजुराम बामणिया मय टीम ने तुरन्त मौके पर पहुंच घटना की जानकारी कर घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर एफएसएल टीम, एमओबी व डॉग स्कवॉड टीम को भेजकर बारीकी से निरीक्षण करा साक्ष्य जुटाए गए।
वारदात की खुलासे के लिए एसपी मीना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ जीवनलाल खत्री के सुपरविजन एवं एसएचओ राजुराम बामणिया के नेतृत्व मे गठित टीम को अनुसंधान में बड़ी जानकारी से सामने आया कि उक्त शाखा मे लोन से प्राप्त रकम जिस लॉकर मे रखी जाती है, उसकी एक चाबी शाखा मेनेजर व दूसरी शाखा ऑपरेशन मेनेजर के पास रहती है।
इस पर घटना का बारीकी से अन्वेषण में वहां के कार्मिकों पर शक होने पर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ करने पर शाखा ऑपरेशन मेनेजर दिनेश कुमार पर शक गहरा गया। गहनता पूर्वक पूछताछ करने पर उसने एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति काना राम के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को करना स्वीकार कर लिया।
दिनेश कुमार व कानाराम ने मिलकर उक्त घटना करने के लिए आज से करीबन 2 माह पुर्व योजना बनाते हुए योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना का अंजाम दिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये उन्नीस लाख, पांच हजार, पांच सौ, चालीस रूपये (19,05,540 रूपये) व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया जाकर गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी मीना ने बताया कि नकबजनी की बडी वारदात का मात्र 12 घंटे मे खुलासा करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल करने के उपलक्ष में एसएचओ राजुराम सहित टीम के सदस्यों हेड कांस्टेबल, विशनाराम, कांस्टेबल रमेश कुमार, भूराराम व श्रवण कुमार को सम्मानित किया जाएगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *