प्रकाश कुंज। तेहरान ईरान के उत्तरी शहर रश्त में एक व्यावसायिक इमारत में रविवार को हुए शक्तिशाली गैस विस्फोट में कम से कम 18 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी ने यह जानकारी दी है। एजेंसी ने रश्त के अग्निशमन विभाग के प्रमुख शाहराम मोमेनी के हवाले से बताया कि बहोनार स्ट्रीट में
प्रकाश कुंज। तेहरान ईरान के उत्तरी शहर रश्त में एक व्यावसायिक इमारत में रविवार को हुए शक्तिशाली गैस विस्फोट में कम से कम 18 लोग घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी ने यह जानकारी दी है।
एजेंसी ने रश्त के अग्निशमन विभाग के प्रमुख शाहराम मोमेनी के हवाले से बताया कि बहोनार स्ट्रीट में हुए विस्फोट में तीन व्यावसायिक इकाइयाँ नष्ट हो गईं।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को चिकित्सा केंद्रों में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर छह ऑपरेशनल टीमें और अग्निशमन कर्मी मौजूद थे।
मोमेनी ने कहा कि मलबा हटाने का काम समाप्त हो गया है एवं घटना के मुख्य कारण की अभी भी जाँच चल रही है।