728 x 90

ईरान में पिछले 65 घंटों में इजरायली हमलों में 244 लोग मारे गये

ईरान में पिछले 65 घंटों में इजरायली हमलों में 244 लोग मारे गये

प्रकाश कुंज । तेहरान  ईरान पर पिछले 65 घंटों में हुये इजरायली हवाई हमलों में 244 लोग मारे गये और करीब 1,277 लोग घायल हुये हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसैन करमनपुर ने रविवार को यह जानकारी दी। करमनपुर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी

प्रकाश कुंज । तेहरान  ईरान पर पिछले 65 घंटों में हुये इजरायली हवाई हमलों में 244 लोग मारे गये और करीब 1,277 लोग घायल हुये हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसैन करमनपुर ने रविवार को यह जानकारी दी।

करमनपुर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और घायलों की संख्या 1,277 है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हताहतों में 90 प्रतिशत से अधिक नागरिक थे।

प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल ने शुक्रवार सुबह तेहरान और ईरान के कई अन्य शहरों पर हवाई हमले किये जिसमें देश के कई शीर्ष सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गये। शनिवार और रविवार को ईरान के विभिन्न हिस्सों में हमले जारी रहे।

ईरान ने इसके जवाब में शुक्रवार से इजरायल में कई ठिकानों पर मिसाइल हमले किये हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुये हैं और काफी नुकसान हुआ है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories