728 x 90

रायगढ़ बस दुर्घटना में 25 यात्री घायल

रायगढ़ बस दुर्घटना में 25 यात्री घायल

प्रकाश कुंज । रायगढ़   छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तोलमा से रायगढ़ जा रही यात्रियों से भरी बस मिलुपारा व कोडकेल गांव के बीच अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिसमें 25 यात्री घायल हो गये। पुलिस और स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में लगे हैं। घायलों को तमनार

प्रकाश कुंज । रायगढ़   छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तोलमा से रायगढ़ जा रही यात्रियों से भरी बस मिलुपारा व कोडकेल गांव के बीच अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिसमें 25 यात्री घायल हो गये।

पुलिस और स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में लगे हैं। घायलों को तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है आज शनिवार की सुबह यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस घटना में 25 यात्री घायल हो गए। जिसमें नौ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तकरीबन नौ बजे के आसपास तोलमा से रायगढ़ के बीच चलने वाली यात्री बस पलट गई। इस घटना में सवार में 25 यात्री घायल हो गए है, जिसमें नौ यात्रियों को तेजराम, सुकांति सिदार, ललिता भगत, सुंदरमति चैहान, हरिराम खडिया, मंगलराम निषाद, नत्थुराम यादव के अलावा अन्य लोगों को तमनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति सितारा बस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिये रवाना हुई थी। यात्री बस जब मिलुपारा-कोडकेल गांव के पास स्थित ढलान में पहुंची ही थी कि बस चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे यात्री बस खेत में पलट गई। यात्री बस पलटने की जानकारी तमनार पुलिस को दी जिसके बाद दो एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

तमनार पुलिस इस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories