झुन्झुनू में थाना मण्डावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता • 21 लैपटॉप, 21 मोबाईल मय अन्य इलेक्ट्रोनिक संसाधन जप्त • खुद को माईक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बता लोकेशन वाशिंगटन की बताते • माईक्रोसॉफ्ट से संबधित विभिन्न परेशानियो को दूर करने की कह विदेशी नागरिको को बनाते है शिकार जयपुर। झुन्झुनू जिले की थाना मण्डावा पुलिस ने
झुन्झुनू में थाना मण्डावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
• 21 लैपटॉप, 21 मोबाईल मय अन्य इलेक्ट्रोनिक संसाधन जप्त
• खुद को माईक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बता लोकेशन वाशिंगटन की बताते
• माईक्रोसॉफ्ट से संबधित विभिन्न परेशानियो को दूर करने की कह विदेशी नागरिको को बनाते है शिकार
जयपुर। झुन्झुनू जिले की थाना मण्डावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 युवतियों सहित 13 अन्तराष्ट्रीय साईबर अपराधियो को गिरफ्तार कर 21 लैपटॉप, 21 मोबाईल मय अन्य इलेक्ट्रोनिक संसाधन जप्त किये है। आरोपी खुद को माईक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी एवं अपनी लोकेशन वाशिंगटन, अमेरिका में बता कर माईक्रोसॉफ्ट से संबधित विभिन्न परेशानियो को दूर करने का कह कर विदेशी नागरिको जिनमे ज्यादातर अमरीकी होते है, उनका डाटा चोरी कर साईबर धोखाधडी करते थे।
उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि को रविवार को सीओ रूरल हरि सिंह धायल एवं एसएचओ मण्डावा रामनिवास मय टीम एवं साईबर थाना व साईबर सैल, एसपी ऑफिस के द्वारा फतेहपुर बाईपास पर हाजी फारूक भाटी के होटल पर दबिश दी गई। जहां 10 युवक व 03 युवतिया लेपटोप व अन्य ईलेक्ट्रोनिक साधन पर साइबर ठगी करते मिले।
उक्त आरोपियो के पास सोशल मीडिया, माईक्रोसॉफ्ट से संबंधित समस्या फेस कर रहे विदेशी नागरिकों जिनमे अधिकतर अमरीकी होते हैं, के माइक्रो सिप एप पर फोन आते हैं। कॉल आने पर खुद को माईक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी व लोकेशन वाशिंगटन की बता कर ये उनके कम्प्यटुर सिस्टम में माईक्रोसॉफ्ट से संबधित विभिन्न परेशानियो को दूर करने का कह कर उनके सिस्टम में अल्ट्रा व्यूअर एप डाउनलोड करवा कर उनके कम्प्युटर को स्केन करवायलते है।
एप के कारण उनके कम्प्युटर का एक्सेस इनके पास आ जाने पर आईबीम एप से कॉल सुपरवाईजर को ट्रांसफर कर दिया जाता है। सुपरवाईजर के द्वारा प्रोब्लम फेस कर रहे विदेशी नागरिकों का डाटा चोरी कर विभिन्न तरीकों से साईबर फ्रोड किया जाता है।
पुलिस को इनके पास मिले लैपटॉप में अल्ट्रा व्यूअर, माइक्रो सिप, एक्स-लाइट, आईबीम, चेंज मैक एड्रेस आदि एप जो रिमोट कन्ट्रोल, कॉल ट्रासफर एवं मेक आईडी चेंज करने सें संबंधित मिले है। यह गिरोह विदेशी आईपी को काम में लेने के लिए ट्रबो वीपीएन का युज करते हैं। इस प्रकार यह गिरोह प्रोब्लम फेस कर रहे विदेशी नागरिकों के सिस्टम का एक्सेस लेकर उनकी बैंक डिटेल प्राप्त कर उनके साथ ठगी करते है। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों व इनके सहयोगियो के द्वारा अब तक कुल कितनी राशि की ठगी की गई हैं, आदि के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में थाना मण्डावा के कांस्टेबल विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *