प्रकाश कुंज । बीजापुर , छत्तीसगढ़ के करेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन में 31 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया और उनके 150 से ज्यादा बंकरों को भी नष्ट कर दिया। मारे गए माओवादियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार
प्रकाश कुंज । बीजापुर , छत्तीसगढ़ के करेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन में 31 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया और उनके 150 से ज्यादा बंकरों को भी नष्ट कर दिया। मारे गए माओवादियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किया गया।
इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के 18 जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जीपी सिंह और छत्तीसगढ राज्य के पुलिस महानिदेशक अरूणदेव गौतम ने बुधवार को बताया कि बीजापुर के कर्रेगुटटा की पहाड़ी में 21 दिनों तक चलाये गये नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान कुल 21 मुठभेड़ों में 31 माओवादी मारे गए।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को यह बहुत बड़ी सफलता मिली है। मारे गये 28 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है जिनपर एक करोड़ बहत्तर लाख रुपए का इनाम घोषित था। इसके अलावा पुलिस ने विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया।
सर्वश्री सिंह और गौतम ने आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद करेगुट्टा पहाड़ी पर ऑपरेशन लगातार 21 दिनों तक जारी रहा। इस अभियान में राज्य पुलिस ने केंद्रीय बलों की मदद से 31 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से 28 की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य तीन की पहचान अभी होनी है। मारे गए माओवादियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
डीजीपी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में दो अतिविशिष्ट और संभागीय स्तर के नक्सली थे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में महिला नक्सली भी मारी गयीं। इसके अलावा 150 से अधिक बंकर भी नष्ट कर दिए गए हैं। इन स्थानों से एसएलआर राइफलें, स्वचालित हथियार, 450 आईईडी और चिकित्सा-विद्युत उपकरण भी जब्त किए गए हैं।