प्रकाश कुंज । रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में एक विमान एंटोनोव एएन-24 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चालक दल के छह सदस्यों सहित 49 लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी गयी है । यह जानकारी गुरुवार को आपात स्थिति मंत्रालय ने दी । उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने रूस के सुदूर पूर्व
प्रकाश कुंज । रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में एक विमान एंटोनोव एएन-24 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चालक दल के छह सदस्यों सहित 49 लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी गयी है ।
यह जानकारी गुरुवार को आपात स्थिति मंत्रालय ने दी । उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने रूस के सुदूर पूर्व में रडार से गायब हुए एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान के ढांचे को ढूंढ निकाला है ।
आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर बताया, “रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (रोसावियात्सिया) द्वारा संचालित एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने विमान के जलते हुए ढांचे को देखा है ।”
समाचार एजेंसी तास के अनुसार दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है । एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना का कारण खराब दृश्यता की स्थिति में विमान के उतरने के दौरान चालक दल की गलती हो सकती है ।
स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने आज बताया कि हवाई निरीक्षण में किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले, लेकिन जमीन से खोज अभियान अब भी जारी है, जिससे कुछ लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद बनी हुई है । रूस के परिवहन जांच समिति ने बताया कि दुर्घटना की शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी और पायलट की गलती, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है ।
आपातकालीन सेवाओं ने कहा, “एएन-24 विमान टिंडा शहर से 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला… प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोई भी जीवित नहीं बचा है।” उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटनास्थल एक दुर्गम क्षेत्र में स्थित है ।
केंद्र ने कहा, “हवाई निरीक्षण के दौरान कोई भी जीवित नहीं मिला, लेकिन उस क्षेत्र तक पहुँचना मुश्किल है… जमीनी निरीक्षण के दौरान भी जीवित बचे लोगों के मिलने की संभावना है। हवाई निरीक्षण से अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। कहाँ उतरना है और जमीनी टीमों को कैसे तैनात करना है, इस मुद्दे पर अभी विचार किया जा रहा है ।”