-चार कैदी, उनके परिजन में पत्नी, भाई और दोस्त समेत 8 को भी पकड़ा जयपुर.@प्रकाश कुंज: जयपुर सेंट्रल जेल से बंदियों को बाहर निकालने और फिर उन्हें होटलों तक पहुंचाने के मामले में लालकोठी थाना पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें 5 आरोपी पुलिस कर्मी हैं। 4 कैदी और 4 कैदियों के परिजन-दोस्त हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार-फरारी की
-चार कैदी, उनके परिजन में पत्नी, भाई और दोस्त समेत 8 को भी पकड़ा
जयपुर.@प्रकाश कुंज: जयपुर सेंट्रल जेल से बंदियों को बाहर निकालने और फिर उन्हें होटलों तक पहुंचाने के मामले में लालकोठी थाना पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें 5 आरोपी पुलिस कर्मी हैं। 4 कैदी और 4 कैदियों के परिजन-दोस्त हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार-फरारी की यह पूरा प्लान जेल प्रशासन, पुलिस गार्ड, डॉक्टरों और कैदियों के परिजनों की मिलीभगत से रचा गया था। प्लान के मुताबिक इलाज के बहाने कैदियों को होटल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवा कर महिला मित्रों और परिजनों से मिलवाया जाना था।
डीएसपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया-24 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बंदी एसएमएस अस्पताल में इलाज के बहाने पहुंच कर वहां से फरार होने की योजना बना रहे हैं।
इस सूचना की पुष्टि के बाद थानाधिकारी एसएमएस अस्पताल जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि केंद्रीय कारागृह से लाए गए 4 बंदी रफीक उर्फ बकरी, भंवर लाल, अंकित बंसल और करण गुप्ता चालानी गार्डों के साथ अस्पताल परिसर से भाग निकले थे।
जिस वाहन से कैदियों को एसएमएस लाया गया वह वाहन मौके पर मौजूद था, लेकिन बंदी और चालानी गार्ड गायब थे।
देर रात तक मामले में 13 गिरफ्तारियां
डीएसपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया-सूचना पर दो बंदी रफीक और भंवरलाल को जालूपुरा थाना पुलिस और अन्य दो अंकित बंसल और करण गुप्ता को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने डिटेन किया। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद थानाधिकारी बन्नालाल (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने संबंधित थानों के सहयोग से इन चारों फरार बंदियों समेत 13 जनों को देर रात तक पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि इस फरारी योजना में 5 पुलिसकर्मी तथा बंदियों के 4 परिजन व सहयोगी शामिल थे। जेल प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस गार्ड और परिजनों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।
इस पूरे ऑपरेशन में इन 13 लोगों की गिरफ्तारी
चार बंदियों में-रफीक उर्फ बकरी (40) न्यू संजय नगर जयपुर, भंवरलाल (33) विजय गोविंदपुरा जोबनेर, अंकित बंसल (33) निवासी सोनीपत हरियाणा और करण गुप्ता (29), निवासी गोपालपुरा बाइपास जयपुर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में सुरेश कुमार (52) बागावास कोटपूतली, मनोज कुमार (46) जसाई खैरथल, दिनेश कुमार (31) कासली कोटपूतली, अमित कुमार (31) हसामपुर सीकर और विकास कुमार (35) दयाल नागल सीकर हैं। इसके अलावा 4 परिजन में-संजय नगर निवासी बंदी रफीक की पत्नी हिना (35), रफीक का संजय नगर निवासी रिश्तेदार रमजान (30), बंदी अंकित का बड़ा भाई सोनीपत निवासी आकाश बंसल (21) और अंकित का सोनीपत निवासी दोस्त राहुल (26) को गिरफ्तार किया गया है।