728 x 90

नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशक ने कार्मिकों को दिलाई नशा ना करने की शपथ

नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशक ने कार्मिकों को दिलाई नशा ना करने की शपथ

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव  आशीष मोदी ने नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर फ्लैगशिप अभियान के तहत बुधवार को मुख्यालय स्थित सभी कार्मिकों को नशा ना करने की शपथ दिलाई । मोदी ने अंबेडकर भवन के प्रांगण में शपथ दिलाते हुए कहा कि

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव  आशीष मोदी ने नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर फ्लैगशिप अभियान के तहत बुधवार को मुख्यालय स्थित सभी कार्मिकों को नशा ना करने की शपथ दिलाई ।
मोदी ने अंबेडकर भवन के प्रांगण में शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा, चाहे शराब का हो, तंबाकू का या किसी अन्य मादक पदार्थ का, यह हमारे स्वास्थ्य, परिवार और भविष्य—तीनों को बर्बाद करता है । यह एक धीमा ज़हर है, जो हमारी सोचने-समझने की शक्ति को कम करता है और जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है । उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि नशे से मिलने वाली थोड़ी-सी खुशी, जीवन भर का दुख दे सकती है । इसलिए, हमें खुद को और अपने आसपास के लोगों को इस बारे में जागरूक करना होगा ।
इस अवसर पर आयुक्त विशेष योग्यजन एवं अतिरिक्त निदेशक  केसर लाल मीना, वित्तीय सलाहकार  अंजू सिंह, अतिरिक्त निदेशक  हरिसिंह मीना,  रीना शर्मा,  सुंडाराम मीना,  अशोक जांगिड़ सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1 से 31 अगस्त, 2025 तक मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में फ्लैगशिप अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत भारत सरकार द्वारा भौतिक और ऑनलाइन माध्यम से 3 करोड़ लोगों तक पहुँच बनाना है । इसी कड़ी में प्रदेश भर में भी जिला स्तर पर छात्रों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों और आम जनता की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए शैक्षणिक संस्थानों, हॉटस्पॉट क्षेत्रों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर ऑनलाइन प्रतिज्ञा का आयोजन किया जा रहा है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories