प्रकाश कुंज । इस्लामाबाद पाकिस्तान में 26 जून से मूसलाधार की बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 66 लोगों की मौत हुयी है और 127 अन्य घायल हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार को पिछले दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो और मौतों तथा 10 अन्य
प्रकाश कुंज । इस्लामाबाद पाकिस्तान में 26 जून से मूसलाधार की बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 66 लोगों की मौत हुयी है और 127 अन्य घायल हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार को पिछले दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो और मौतों तथा 10 अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी दी। एनडीएमए के अनुसार सबसे ज्यादा मौतें उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुयीं है।
इस राज्य में 11 बच्चों सहित 24 लोगों की जान चली गयी। इनमें से 14 लोग पिछले सप्ताह स्वात घाटी में आयी अचानक बाढ़ में बह गए। पंजाब में भारी बारिश के कारण घर ढहने और अचानक आई बाढ़ में 11 बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हुयी है।
वहीं, सिंध में 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि बलूचिस्तान में पांच लोगों की मौत हुयी है। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर में भी तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
पाकिस्तान मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कई क्षेत्रों में और अधिक बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान लगाया है।