बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कर्मचारी मजदूर संघ, बीकानेर ने बीकेईएसएल कम्पनी द्वारा किए गए करोड़ों रुपए के गबन की जानकारी से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराते हुए मामले की संपूर्ण निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में कर्मचारी मजदूर संघ द्वारा ऊर्जा मंत्री को सात
बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कर्मचारी मजदूर संघ, बीकानेर ने बीकेईएसएल कम्पनी द्वारा किए गए करोड़ों रुपए के गबन की जानकारी से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराते हुए मामले की संपूर्ण निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में कर्मचारी मजदूर संघ द्वारा ऊर्जा मंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. कर्मचारी मजदूर संघ के श्रमिक नेता राम कुमार व्यास के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को कर्मचारियों के हितों के लिए ज्ञापन देकर निगम हो रहे घाटे के बारे में अवगत करवाया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि पब्लिक पार्क में बीकेईएसएल कंपनी द्वारा स्थापित कस्टमर केयर जिसे मात्र एक साल के लिए दिया गया था उसे आज दिन तक खाली नही किया, न ही निगम को 2018 से 2025 तक किसी प्रकार का किराये का भुगतान किया। जिससे निगम को 5200000 रुपए का नुकसान हुआ है।
बीकेईएसएल द्वारा सरकारी विभागों में के विद्युत बिलों में धांधलेबाजी की जा रही है। इसी के साथ सरकारी कार्यालयों/पब्लिक स्ट्रीट लाइट के विद्युत बिलों में अनावश्यक बिलिंग करके फेक खाते खोलकर उनकी बिलिंग कर निगम-राज्य सरकार को 25 से 30 करोड़ रुपए का घपला किया है, इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
आरजीएचएस स्कीम का मांगा लाभ
ज्ञापन में मांग की गई कि डिस्कॉम के 2004 से पूर्व कार्मिकों व पेंशनर को राज्य सरकार की तर्ज पर आरजीएचएस स्कीम प्रदान की जाए। इसी के साथ जनवरी में हुए मंत्रालियक/लेखा/ तकनीकी कर्मचारियों के स्थानान्तरण से लोग जिले से बाहर चले गए, जिन्हें पुन: जिले में लाया जाए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सभी मांगों के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वस्त किया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम कर्मचारी मजदूर संघ के प्रांतीयअध्यक्ष अशोक जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला अध्यक्ष राजेश आचार्य एवं संभाग अध्यक्ष शांतिलाल, मनोज रंगा, संदीप श्रीमाली, धर्मपाल स्वामी, अभिषेक पुरोहित, धनसुख सुथार, ख्याली राम, आनंद तिवारी, जितेन्द्र पणिया आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *