15 हजार का है इनामी, थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में है शामिल जयपुर। बाड़मेर जिले की बीजराड़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में करीब 14 महीनों से फरार चल रहे आरोपी रेखाराम जाट पुत्र पुरखाराम निवासी श्रीरामवाला थाना धनाउ को मानवीय सूचना के आधार पर चौहटन के पास से
15 हजार का है इनामी, थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में है शामिल
जयपुर। बाड़मेर जिले की बीजराड़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में करीब 14 महीनों से फरार चल रहे आरोपी रेखाराम जाट पुत्र पुरखाराम निवासी श्रीरामवाला थाना धनाउ को मानवीय सूचना के आधार पर चौहटन के पास से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। थाना स्तर पर टॉप टेन वांटेड की सूची में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि आईजी रेंज जोधपुर के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। आरोपी रेखाराम जाट के विरुद्ध 12 फरवरी 2024 को थाना बीजराड़ पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह घटना के समय से ही फरार चल रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित कर इसे थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल किया गया। जिसकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ जीवन लाल के सुपरविजन एवं एसएचओ मगाराम के नेतृत्व में टीम गठित द्वारा तलाश शुरू की गई। आरोपी गुजरात, महाराष्ट्र एवं अपने रिश्तेदारी में फरारी काट रहा था तकनीकी मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र से चौहटन होते हुए बाड़मेर जाएगा। इसके बाद मानवीव सूचना के तहत आरोपी का पीछा करते सोमवार को चौहटन के पास से गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में कांस्टेबल बाबूलाल व हनुमान राम की विशेष भूमिका रही। टीम में कांस्टेबल आईदान सिंह व रताराम भी शामिल थे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *