ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने किया पोस्टर का विमोचन जयपुर. जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति सांगानेर के तत्वावधान में वैष्णो देवी की 29वीं पदयात्रा का पोस्ट विमोचन ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर द्वारा लालकोठी स्थित ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में किया। इस अवसर पर नारायण लाल राजोरिया, गोपाल माली, फैशन डिजायनर हंसा राठौड़, पत्रकार व्रिकम
ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने किया पोस्टर का विमोचन
जयपुर. जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति सांगानेर के तत्वावधान में वैष्णो देवी की 29वीं पदयात्रा का पोस्ट विमोचन ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर द्वारा लालकोठी स्थित ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में किया। इस अवसर पर नारायण लाल राजोरिया, गोपाल माली, फैशन डिजायनर हंसा राठौड़, पत्रकार व्रिकम सिंह तंवर, दीपक सैनी, विजय राठौड़, कमल डोरवाल, दुगार्लाल नाराणियां राधाकिशन गुर्जर, पूरण सिंह पटेल आदि उपस्थित रहें। समिति के संस्थापक नारायण लाल राजोरिया ने बताया कि 20 अप्रैल को सुबह 9.15 बजे सांगानेर से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर का आशीर्वाद प्राप्त कर कटरा जम्मू के लिए 29वीं विशाल पदयात्रा को रवाना किया जाएगा। समिति के संरक्षक गोपाल माली ने बताया की पदयात्रा के दौरान दोनों समय के भोजन प्रसादी चाय व नाश्ते की व्यवस्था भक्तजन व समिति द्वारा की जाएगी। पदयात्रा के लिए भक्तजनों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। श्रीश्री 1008 खडेश्वरी भभूती महाराज बायण्खाटूश्याम गुनसी निवाई जम्मू काशी अयोध्याद्ध के सानिध्य में आयोजित पदयात्रा विगत 28 वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है। पदयात्रा का उद्देश्य देश प्रदेश में पर्याप्त वर्षा व जनकल्याण की भावना से ओतप्रोत है। यात्रा बालाजी का स्थान माता जी का मंदिर ढाणी कुमावतान से रवाना होकर मालपुरा गेट गणेश जी मंदिर व सांगाबाबा के दर्शन करके त्रिपोलिया बालाजी में दरबार पूजा करके यात्रा रवाना होगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *