728 x 90

मनीष कुमार मीना को दिया अंतिम अवसर

आईजी इंटेलिजेंस ने 1 वर्ष से अनुपस्थित चल रहे उपनिरीक्षक मनीष कुमार मीना को दिया अंतिम अवसर जयपुर मनीष कुमार मीना, उप निरीक्षक (निलम्बित) बी.आई. पोस्ट नाचना, सीआईडी (बी. आई.) जैसलमेर हाल मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर के विरूद्ध विचाराधीन विभागीय जांच अन्तर्गत नियम 16 सी.सी.ए. में कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के लिए

आईजी इंटेलिजेंस ने 1 वर्ष से अनुपस्थित चल रहे उपनिरीक्षक मनीष कुमार मीना को दिया अंतिम अवसर

जयपुर मनीष कुमार मीना, उप निरीक्षक (निलम्बित) बी.आई. पोस्ट नाचना, सीआईडी (बी. आई.) जैसलमेर हाल मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर के विरूद्ध विचाराधीन विभागीय जांच अन्तर्गत नियम 16 सी.सी.ए. में कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है।
आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कांत ने अंतिम नोटिस जारी करते हुए बताया कि राज्य विशेष शाखा में पदस्थापित मनीष कुमार मीना, उप निरीक्षक (निलम्बित) बी. आई. पोस्ट नाचना, सीआईडी (बी.आई.) जैसलमेर हाल मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर, निवासी-ग्राम व पोस्ट दुलेतो की ढाणी, इन्दावा, तहसील-लालसोट, जिला-दौसा दिनांक 1 अप्रैल, 2024 से डयूटी से स्वैच्छापूर्वक अनुपस्थित चल रहा है।
मनीष कुमार मीना, उप निरीक्षक (निलम्बित) के विरूद्ध विचाराधीन विभागीय जांच अन्तर्गत नियम 16 सीसीए में कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने हेतु पत्र कमांक 297 दिनांक 25 मार्च,2025, 339 दिनांक 04 अप्रैल 2025 अवसर प्रदान किया गया था। लेकिन उक्त उप निरीक्षक द्वारा अपने बचाव में कोई दस्तावेज/साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये गये हैं।
आईजी ने बताया कि आरोपित को कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के लिये पत्र कमांक 361 दिनांक 15 अप्रैल,2025 के द्वारा 7 दिवस का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। आरोपित द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में यह मान लिया जायेगा कि आरोपित उप निरीक्षक को लगाये गये आरोप स्वीकार है तथा आरोपित उप निरीक्षक के पास अपने बचाव में प्रस्तुत करने हेतु कोई दस्तावेज/साक्ष्य नहीं है। ऐसी स्थिति में उक्त विभागीय जांच में एकपक्षीय कार्यवाही कर निर्णय किया जायेगा।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos