728 x 90

1.40 करोड़ रुपये कीमत की मेडिकेटेड ड्रग जब्त

एजीटीएफ चूरू व जिले के विभिन्न पुलिस थानो की संयुक्त कार्रवाई • 1.40 करोड़ रुपये कीमत की मेडिकेटेड ड्रग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार • 5.59 किलो वजनी करीब 35 हजार ट्रामाडोल एवं अल्प्राजोलम नशीली गोलियां व कैप्सूल जब्त • ट्रामाडोल एवं अल्प्राजोलम जैसी टैबलेट्स 100 ग्राम से ज्यादा मिलने पर तस्करी का अपराध माना जाता

एजीटीएफ चूरू व जिले के विभिन्न पुलिस थानो की संयुक्त कार्रवाई
• 1.40 करोड़ रुपये कीमत की मेडिकेटेड ड्रग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
• 5.59 किलो वजनी करीब 35 हजार ट्रामाडोल एवं अल्प्राजोलम नशीली गोलियां व कैप्सूल जब्त
• ट्रामाडोल एवं अल्प्राजोलम जैसी टैबलेट्स 100 ग्राम से ज्यादा मिलने पर तस्करी का अपराध माना जाता है

जयपुर: चुरू जिले की एजीटीएफ एवं थाना रतनगढ़, कोतवाली, सरदारशहर पुलिस की टीम ने मेडिकेटेड ड्रग तस्करी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए कीमत की अल्प्राजोलम एवं ट्रामाडोल नशीली टैबलेट व कैप्सूल जप्त किए हैं। जप्त किए गए ड्रग का वजन 5.59 किलोग्राम एवं संख्या 35000 है।
एसपी जय यादव ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज द्वारा नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिये अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध आर्म्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। जिसके तहत चूरू मे अधिक से अधिक कार्रवाई करने उनके द्वारा भी समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है।
इसी क्रम में उनके निर्देशन व एजीटीएफ प्रभारी निश्चय प्रसाद एम आईपीएस के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 16-17 अप्रैल को तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 34,998 नशीली टैबलेट्स/कैप्सूल्स जब्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई नशीली गोलियां व कैप्सूलो की बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपये आंकी गई है ।
प्रकरण 1
थाना रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी मुमताज अली पुत्र रोशन अली (30) निवासी वार्ड संख्या 12 पड़िहारा को अल्प्राजोलम 0.5 एमजी की 10,800 टैबलेट व क्लोवेडोल 100 एसआर (ट्रामाडोल) की 1,000 टैबलेट कुल वजन 1.685 किलोग्राम सहित गिरफ्तार किया है।
प्रकरण 2
थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी अजय प्रकाश शर्मा पुत्र संतोष कुमार (42) निवासी वार्ड संख्या 26 चूरू को अल्प्राजोलम 0.5 एमजी की 15,000 टैबलेट व क्लोवेडोल 100 एसआर की 2,000 टैबलेट कुल वजन 2.40 किलोग्राम सहित गिरफ्तार किया गया ।
प्रकरण 3
थाना सरदारशहर पुलिस ने अभियुक्त विकास सहारण पुत्र हेतराम (29) निवासी सेक्टर 13, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, बीकानेर को सेन्सपास ट्रामाडोल के 1,848 कैप्सूल, क्लोवेडोल 100 एसआर के 350 टैबलेट व अल्प्राजोलम 0.5 एमजी के 3,500 टैबलेट कुल वजन 1.512 किलोग्राम सहित गिरफ्तार किया गया।
विशेष भूमिका :- एजीटीएफ के कांस्टेबल धन्नाराम , विक्रम शर्मा, कृष्ण कुमार की रही है।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos