728 x 90

गर्मी से बचाव हेतु ग्रीन नेट

गर्मी से बचाव हेतु ग्रीन नेट

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर ने ली निर्माण शाखा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 30 मई तक नाला सफाई के निर्देश, मुख्य मार्गो की रेड लाईट पर आमजन को गर्मी से बचाव हेतु ग्रीन नेट लगायी जायेगी जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में  गुरूवार को नगर

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर ने ली निर्माण शाखा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
30 मई तक नाला सफाई के निर्देश, मुख्य मार्गो की रेड लाईट पर आमजन को गर्मी से बचाव हेतु ग्रीन नेट लगायी जायेगी
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में  गुरूवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ई.सी. मिटिंग हॉल में निर्माण शाखा से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वार्डो में किये जा रहे विकास कार्यों के सम्बध में चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड सभी जोन, मुख्यालय के अधिशाषी अभियंता मौजूद रहे।
बैठक में महापौर ने प्रत्येक वार्ड में कराये गये 50-50 लाख के विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली। इसके साथ ही तिलक नगर सामुदायिक केन्द्र के कैम्पस में उपलब्ध खाली भूमि पर अत्याधुनिक ऑडिटेरियम बनाये जाने, निगम मुख्यालय के कैम्पस गार्डन एरिया में ट्रिपल बेसमेन्ट पार्किग बनाये जाने, यूएलबी क्लब निर्माण, 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए अटल स्मृति उद्यान, अटल क्लब बनाने, 8 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चिल्ड्रन पार्क विकसित करने के संबंध में सबंधित अधिकारी से जानकारी ली, तथा श्रीघ ही कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये।
महापौर ने बताया की गर्मी को देखते हुए रेड लाईट पर ग्रीन नेट लगाया जाये जिससे आमजन जो कि रेड लाईट पर खडे़ होकर इंतजार करते है उन्हे परेशान नही होना पडे। इसके साथ ही परिण्डे भी लगाया जावें, जिससे पक्षियों को गर्मियों दाना-पानी मिल सके। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को 30 मई तक का नाला सफाई का टारगेट दिया, तथा नाला सफाई के बाद नालों को ढकने, फैरों कवर लगाने के भी निर्देश दिये।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos