कोटा : कोटा जिले से जहां एक ओर जेईई मेन्स का टॉपर निकला वहीं कोटा निवासी अनुश्री ने यूपीएससी 2024 में 220वीं रैंक हासिल करके फिर शहर का नाम रोशन कर दिया। सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी क्लियर करके यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
कोटा : कोटा जिले से जहां एक ओर जेईई मेन्स का टॉपर निकला वहीं कोटा निवासी अनुश्री ने यूपीएससी 2024 में 220वीं रैंक हासिल करके फिर शहर का नाम रोशन कर दिया। सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी क्लियर करके यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी, प्लानिंग और मॉक टेस्ट के बल पर 26 साल की अनुश्री ने ये मुकाम पाया।
अनुश्री ने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी को माइक्रो और मिनी प्लान में बांटा। माइक्रो प्लान में उन्होंने प्रीलिम्स के सिलेबस को 6 हिस्सों में बांटकर पढ़ाई की, जबकि मिनी प्लान में रोजाना कितनी किताबों का हिस्सा कवर करना है ये तय करती थीं। ये प्लानिंग ही उनका सबसे बड़ा सक्सेस मंत्र बना।
केवल आॅनलाइन मॉक टेस्ट से की तैयारी
अनुश्री ने किसी भी आॅफलाइन कोचिंग क्लास में भाग नहीं लिया। वे केवल आॅनलाइन मॉक टेस्ट के जरिए अपनी तैयारी को टेस्ट करती थीं। उन्होंने कहा कि लगातार टेस्ट देना और अपनी गलतियों से सीखना सबसे जरूरी पार्ट होता है। अनुश्री के पिता बीएसएनएल में सब डिविजनल इंजीनियर हैं और मां ग्रहणी। भाई आईआईटी गुवाहटी से मैथेमेटिक्स एन्ड कंप्यूटिंग का स्टूडेंट है। अनुश्री बताती हैं कि सबसे ज्यादा सपोर्ट मां-पापा का रहा। वे ही उनका टाइमटेबल बनाते थे, प्रिंट आउट्स निकालते थे और हर कदम पर मोटिवेट करते थे।
ये रहा सबसे बड़ा स्ट्रगलिंग पीरियड
2021 में आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन के बाद 2022 में पहले अटेम्प्ट में 633वीं रैंक मिली। 2023 में प्रीलिम्स क्लियर नहीं हो पाया जो उनके लिए एक कठिन समय था। लेकिन अनुश्री ने हार नहीं मानी और 2024 में शानदार कमबैक करते हुए 220वीं रैंक हासिल की।
ऐसे लेती है स्टडी ब्रेक्स
पढ़ाई के बीच में रिफ्रेशमेंट के लिए अनुश्री मम्मी-पापा के साथ बोर्ड गेम्स खेलना और नेटफ्लिक्स देखना पसंद करती है साथ ही डेली बैडमिंटन खेल कर उन्हें रिलैक्स महसूस होता है।
कोटा की खूबसूरती का किया जिक्र
अनुश्री कहती हैं कि कोटा में उन्हें आॅक्सीजन पार्क और रीवर फ्रंट बहुत अच्छा लगता है साथ ही कोटा कचोरी जैसा स्वाद कहीं नहीं मिल सकता। सबको इसे एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए।
युवाओं को दिया सक्सेस मंत्र
अनुश्री तैयारी कर रहे युवाओं को सक्सेस मंत्र देते हुए कहती है कि ह्लपेशिंस, डिसीप्लेन और कंटीन्यूटी, यही तीन चीजें सफलता की कुंजी हैं। मन न लगे तब भी पढ़ो। यही आपको सक्सेस होने में सबसे बड़ी मदद करेगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *