728 x 90

शेखावत ने लिया संतों का आशीर्वाद, नवधा भक्ति महोत्सव में हुए शामिल

शेखावत ने लिया संतों का आशीर्वाद, नवधा भक्ति महोत्सव में हुए शामिल

जयपुर । केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे। अपने निवास स्थान पर उन्होंने आमजन से मुलाकात की, जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर श्री शेखावत चांदपोल स्थित श्री बड़ा रामद्वारा भी पहुंचे, जहां आयोजित श्री नवधा भक्ति महोत्सव

जयपुर । केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे। अपने निवास स्थान पर उन्होंने आमजन से मुलाकात की, जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर श्री शेखावत चांदपोल स्थित श्री बड़ा रामद्वारा भी पहुंचे, जहां आयोजित श्री नवधा भक्ति महोत्सव में उन्होंने भाग लिया। कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय  श्याम सुन्दर जी पाराशर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया। इस दौरान श्री शेखावत  सपत्नीक उपस्थित रहे।  बड़ा रामद्वारा के महंत श्री रामप्रसाद जी महाराज सहित अन्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्मपत्नी श्रीमती नौनद कंवर भी साथ रही।

 भक्ति महोत्सव में उपस्थित संतों द्वारा किए गए स्नेहिल बहुमान के लिए केन्द्रीय मंत्री  शेखावत ने सभी संतों एवं आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संतों का सान्निध्य एवं आध्यात्मिक आयोजन समाज को मार्गदर्शन एवं सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories