जयपुर, 07 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर-प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रोड नम्बर 14 विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मजदूर चौखटी पर सामूहिक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। श्रम विभाग, कॉमन सर्विस सेन्टर, ट्रेड यूनियन, एक्शन
जयपुर, 07 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर-प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रोड नम्बर 14 विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मजदूर चौखटी पर सामूहिक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। श्रम विभाग, कॉमन सर्विस सेन्टर, ट्रेड यूनियन, एक्शन एड तथा आजीविका एनजीओ के सहयोग एवं समन्वय से आयोजित शिविर में 98 श्रमिकों का मौके पर ही ऑनलाईन ई-श्रम कार्ड जारी किया गया, साथ ही 44 श्रमिक कार्ड फार्म भरवाए गए एवं 180 से अधिक श्रमिक हाजिरी डायरी वितरित की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला के सचिव श्री पवन कुमार जीनवाल तथा श्री दीपेन्द्र माथुर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम ने चौखटी पर उपस्थित श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों, श्रम विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
श्री जीनवाल ने यह भी बताया कि साथ ही श्री जीनवाल ने यह भी बताया कि जो श्रमिक आज के शिविर में ऑनलाईन पंजीकरण से वंचित रह जाएगें, उनके लिए दिनांक 8 मई को इंडिया गेट सीतापुरा इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित मजदूर चौखटी पर भी ऑनलाईन पंजीकरण शिविर का आयोजन कर श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड जारी किये जाएगें जिससे कि उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना, सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना, हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, शुभशक्ति योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना, निर्माण श्रमिक औजार /टूलकिट सहायता योजना, निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीय/राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। ऑनलाईन पंजीकरण हेतु श्रमिकों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा मोबाइल साथ लेकर मौके पर आना होगा।
शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला से पीएलवी रूद्र प्रताप सिंह व चंद्रकांता सैनी ने श्रमिकों का ऑनलाइन पंजीकरण करने में सहायता प्रदान की।
शिविर के दौरान श्रम विभाग से श्री संदीप भामू व श्री अभिषेक सिंह शेखावत, सीएससी से श्री भवानी सिंह बुनकर, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री लोकेश, सुभाष, सुशील कुमार, विकास, राजस्थान निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ से रमेश जी, राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन से श्री चुन्नीलाल कुमावत व रिंकू, एक्शन एड एनजीओ से मूलचंद शर्मा, हेमलता कसौटियां, अक्षत, कोमल, कामिनी, आजीविका ब्यूरो से भंवरलाल कुमावत व ममता वर्मा, जन साहस संस्था धर्मराज बैरवा, हेमराज, जीनू, श्री अल्पेश जांगिड, पार्वती कंवर, सतीश सैनी व अन्य उपस्थित रहे।