जयपुर । अलवर जिले की थाना सदर पुलिस ने डिलीवरी बॉय से लूट के तीन आरोपियों लक्ष्य जाट पुत्र जसवन्त सिहं (19) निवासी शिवाजी पार्क, शुभम शर्मा पुत्र रामौतार शर्मा (22) निवासी गाँव सैथली थाना सदर अलवर हाल किरायेदार शिवाजी पार्क एवं आयूष सैनी पुत्र घनश्याम सैनी (22)-निवासी स्कीम नम्बर 10 थाना कोतवाली को गिरफ्तार
जयपुर । अलवर जिले की थाना सदर पुलिस ने डिलीवरी बॉय से लूट के तीन आरोपियों लक्ष्य जाट पुत्र जसवन्त सिहं (19) निवासी शिवाजी पार्क, शुभम शर्मा पुत्र रामौतार शर्मा (22) निवासी गाँव सैथली थाना सदर अलवर हाल किरायेदार शिवाजी पार्क एवं आयूष सैनी पुत्र घनश्याम सैनी (22)-निवासी स्कीम नम्बर 10 थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई 35000 रुपए की घड़ी बरामद कर ली है।
एसपी संजीव नैन ने बताया कि घटना के सम्बंध में बुधवार को थाना सदर पर पीड़ित डिलीवरी बॉय ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई की 05 मई की दोपहर करीब 02.30 बजे ऑनलाईन ऑर्डर की डिलीवरी देने आया तो 04 लडको ने उससे डिलीवरी पैकेट छीन लिया व मोटरसाईकिल की चाबी लेकर स्विफ्ट कार से फरार हो गये।
रिपोर्ट पर थाना सदर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका एवं सीओ ग्रामीण शिवानी आईपीएस के निर्देशन व एसएचओ रमेश सैनी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया तथा पार्सल से मंगवाई गई 35 हजार की घडी भी बरामद की गई।
तरीका वारदातः-
ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स से महंगे सामान को कैश ऑन डिलीवरी पर ऑर्डर करते है। सामान की डिलीवरी के लिए गलत पता सेव कर देते है। डिलीवरी बॉय को उक्त एड्रेस नही मिलने पर वह ग्राहक को कॉल कर बात करता है, तो उसे सुनसान जगह पर बुला मंगाया हुआ पार्सल छीनकर भाग जाते है। पुलिस अब यह जानने में लगी है कि इन्होंने अब तक इस प्रकार की कितनी वारदातें की है।
इस कार्रवाई में थाना सदर से एसएचओ रमेश सैनी सहित एएसआई कुसुम नरूका, कमालदीन, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, सतीश, कांस्टेबल भगत राज, हितेश, दिलीप, फूल सिंह व मनोज शामिल थे।