प्रकाश कुंज । पटना, कर्नाटक की लड़कियों और उत्तर प्रदेश के लड़कों की टीमों ने गुरुवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के बास्केटबॉल मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते। आज यहां पटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की लड़कियों की टीम ने हरियाणा पर पूरी तरह से दबदबा
प्रकाश कुंज । पटना, कर्नाटक की लड़कियों और उत्तर प्रदेश के लड़कों की टीमों ने गुरुवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के बास्केटबॉल मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते।
आज यहां पटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की लड़कियों की टीम ने हरियाणा पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और हर क्षेत्र में श्रेष्ठत प्रदर्शन करते हुए मैच 46-25 से जीत लिया। कर्नाटक के लिए निधि उमेश ने 27, माहेक शर्मा ने 21, निधि श्रीनिवास ने 17 और श्रावणी शिवन्ना 10 का स्कोर किया। हरियाणा की ओर से काफी ने 22, भूमि कतारिया ने 22 और वैष्णवी ने 13 का स्कोर किया।
वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लड़कों के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला कड़ा और कम स्कोर वाला रहा। एक समय दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं। अंतिम क्वार्टर में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक-एक थ्री-पॉइंटर लगाया, जिससे राजस्थान के लिए मैच में वापसी मुश्किल हो गई। राजस्थान के खिलाड़ियों ने कई फाउल किए, जिससे फ्री थ्रो के जरिए उत्तर प्रदेश को अंक मिलते रहे। उत्तर प्रदेश के लिए अनुज दिवाकर ने 19, जतिन ने 17, संजय महाकुंभ ने 15 का स्कोर किया। राजस्थान के लिए लोकेश कुमार शर्मा ने 16 और चेतन ने 11 का स्कोर किया। अंतत: उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 31-30 के स्कोर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह लगातार दूसरी बार है जब राजस्थान की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
लड़कों के वर्ग में तमिलनाडु ने दिल्ली को 90-69 से हराकर कांस्य पदक जीता।
लड़कियों के कांस्य पदक मुकाबले में पंजाब ने महाराष्ट्र को 68-63 से हराया।