प्रकाश कुंज । चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी का मुकाबला करते हुये आठ मई को शहीद हुए पलवल के जवान दिनेश कुमार शर्मा के परिवार को चार करोड़ रुपये दिये जायेंगे। सैनी ने जवान
प्रकाश कुंज । चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी का मुकाबला करते हुये आठ मई को शहीद हुए पलवल के जवान दिनेश कुमार शर्मा के परिवार को चार करोड़ रुपये दिये जायेंगे।
सैनी ने जवान के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गांव का नाम ‘दिनेशपुर’ रखे जाने का भी निर्णय किया गया है और जवान के पिता की दी जमीन पर एक पार्क का निर्माण भी किया जायेगा, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर दिनेश कुमार पार्क’ रखा जायेगा।