728 x 90

दिया कुमारी ने जेकेके में शिल्पग्राम का किया औचक निरीक्षण

दिया कुमारी ने जेकेके में शिल्पग्राम का किया औचक निरीक्षण

जयपुर, 18 मई (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को यहां जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्पग्राम का औचक दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुश्री दिया कुमारी ने शिल्पग्राम में विभिन्न संभागों की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाले पारंपरिक स्ट्रक्चर्स का निरीक्षण किया। उन्होंने संरचनाओं को और अधिक प्रभावशाली एवं आकर्षक

जयपुर, 18 मई (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को यहां जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्पग्राम का औचक दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सुश्री दिया कुमारी ने शिल्पग्राम में विभिन्न संभागों की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाले पारंपरिक स्ट्रक्चर्स का निरीक्षण किया। उन्होंने संरचनाओं को और अधिक प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय आर्किटेक्ट के सहयोग से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को मौके पर ही दिए।

उन्होंने कहा “शिल्पग्राम हमारी सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है। यहां शेखावाटी, मेवाड़, मारवाड़, ढूंढाड़ और हाड़ौती जैसे प्रदेश के सभी प्रमुख संभागों की झलक देखने को मिलती है। सरकार इस तरह विरासत को संरक्षित रखने और आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिल्पग्राम को केवल एक प्रदर्शनी स्थल नहीं बल्कि लोक संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का केन्द्र बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

इस निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिल्पग्राम की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और आयोजन क्षमता को बढ़ाने के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाए ताकि आने वाले समय में यह स्थान देश-विदेश के पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षण का केन्द्र बन सके।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories