728 x 90

अंधविश्वास में बकरीद के दिन वृद्ध ने गला काटकर दी अपनी जान

अंधविश्वास में बकरीद के दिन वृद्ध ने गला काटकर दी अपनी जान

प्रकाश कुंज ।  उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र में रविवार को एक वृद्ध व्यक्ति ने बकरीद के दिन अपना गला काटकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम उधोपुर गांव निवासी ईश मोहम्द (60) आज सुबह नमाज अदा कर दिन में अपनी झोपड़ी में आराम करने के

प्रकाश कुंज ।  उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र में रविवार को एक वृद्ध व्यक्ति ने बकरीद के दिन अपना गला काटकर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम उधोपुर गांव निवासी ईश मोहम्द (60) आज सुबह नमाज अदा कर दिन में अपनी झोपड़ी में आराम करने के चले गये थे। कुछ देर बाद झोपड़ी से कराहने की आवाज सुनाई पड़ने पर उनकी पत्नी ने जाकर देखा तो उनका गला कटा था। आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उनको मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहाँ उनकी मौत हो गई।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने यहाँ रात में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपना गला काट लिया है। सूचना पर पुलिस ने घायल ईश मोहम्मद अंसारी को एम्बुलेन्स द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कालेज देवरिया भेजा गया । पुनः उनकी स्थिति गम्भीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कराया गया।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।नियमानुसार पीएम एवं पंचायनामा की कार्यवाही करायी जा रही है। मौके की जांच एवं फील्ड यूनिट द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य से भी प्रथम दृष्टया स्वंय द्वारा गला काटने की बात की पुष्टि हुई है । इस सन्दर्भ में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories