प्रकाश कुंज । जयपुर ज्येष्ठ पूर्णिमा पर 11 जून को छोटीकाशी के मंदिरों में ठाकुरजी का धवल श्रृंगार कर विशेष झांकी सजाई जाएगी। ठाकुरजी को खीर सहित अन्य सफेद व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 10 जून को सुबह करीब 11 होगी। इसका समापन 11 जून को दोपहर करीब एक बजे होगा।
प्रकाश कुंज । जयपुर ज्येष्ठ पूर्णिमा पर 11 जून को छोटीकाशी के मंदिरों में ठाकुरजी का धवल श्रृंगार कर विशेष झांकी सजाई जाएगी। ठाकुरजी को खीर सहित अन्य सफेद व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 10 जून को सुबह करीब 11 होगी। इसका समापन 11 जून को दोपहर करीब एक बजे होगा। गत 26 मई को वट सावित्री का व्रत को रखा गया था। कल वट पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन सुखमय के लिए व्रत रखने का विधान है। ऐसे करें पूजा-अर्चना: ज्योतिषाचार्य पं. सुरेन्द्र गौड़ ने बताया कि सुबह स्नान कर साफ कपड़े पहनकर वट वृक्ष की पूजा करें। वट को जल अर्पित करें और हल्दी-कुमकुम लगाएं। सावित्री और सत्यवान की कथा का पाठ करें। लाल धागे से वट वृक्ष के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें। व्रत का पारण करते हुए महिलाएं पति को तिलक लगाकर उनके चरणों का स्पर्श करें।
आधे घंटे होगा ठाकुरजी का ज्येष्ठाभिषेक
108 स्थानों पर होगा गायत्री हवन