728 x 90

इंदौर की घटना समाज के लिए सबक, बच्चों के संबंध जोड़ते समय ध्यान रखने की आवश्यकता : यादव

इंदौर की घटना समाज के लिए सबक, बच्चों के संबंध जोड़ते समय ध्यान रखने की आवश्यकता : यादव

प्रकाश कुंज । भोपाल  इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर रोज हो रहे खुलासों के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आहत कर देने वाली ये घटना समाज के लिए सबक है और बच्चों के संबंध जोड़ते समय बारीकी से हर बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है। डॉ यादव

प्रकाश कुंज । भोपाल  इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर रोज हो रहे खुलासों के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आहत कर देने वाली ये घटना समाज के लिए सबक है और बच्चों के संबंध जोड़ते समय बारीकी से हर बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
डॉ यादव ने कल रात अपने बयान में कहा कि वे इंदौर के नव विवाहित युगल से जुड़ी घटना से आहत हैं। इससे हम सबको सबक मिलता है। यह बहुत कष्टकारी घटना है।

उन्होंने कहा कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की जो घटना हुई है, ये समाज के लिए सबक भी है और बहुत दर्दनाक घटना है। आगे से हमको कई सारे सबक मिलते हैं, खासकर बच्चों को भी, जब संबंध जोड़ते हैं, विवाह में दो परिवार जुड़ते हैं। बहुत बारीकी से सारी बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत भी है। विवाह के बाद बच्चों को इतनी दूर जाने देने के मामले में भी विचार करने की जरूरत है।

राजा और सोनम की शादी इंदौर में 11 मई को हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून मनाने गुवाहाटी के बाद शिलांग पहुंचे। वहां 23 मई को दोनों लापता हो गए। दोनाें की लंबी तलाश के बाद दो जून को एक गहरी खाई से राजा का शव मिला था, वहीं सोनम लापता हो गई थी। लंबे समय तक छानबीन के बाद भी सोनम के ना मिलने पर उस पर ही शक गहरा रहा था।

इसी बीच दो दिन पहले सोनम गाजीपुर के एक ढाबे से अचानक सबके सामने आई। इसके बाद उसे गाजीपुर पुलिस ने अपने पास रखा और बाद में शिलांग पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। मामले की पूरी जांच शिलांग पुलिस ही कर रही है, जहां राजा की हत्या का प्रकरण दर्ज है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम ही है, जिसने कथित तौर पर अनिच्छा से विवाह के कारण अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। मामले में सोनम समेत पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जिनमें एक सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories