प्रकाश कुंज । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र में बुधवार को तीन बच्चियों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बालिका की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टिकैतनगर कस्बे के मोहल्ला सरावगी निवासी राधे कनौजिया की
प्रकाश कुंज । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र में बुधवार को तीन बच्चियों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बालिका की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टिकैतनगर कस्बे के मोहल्ला सरावगी निवासी राधे कनौजिया की पुत्री पलक (8) अपनी दो सहेलियाें राजू की पुत्री रानी (8) और धनीराम की बेटी शिवांशी (9) के साथ पार्क में टहलने के लिए निकली थी।टिकैतनगर दरियाबाद मार्ग पर कोतवाली के सामने बने पार्क में खेलने के बाद बच्चियां निकली कि सड़क पर टिकैतनगर थाने के पास डीजे साउंड लादकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पलक को रौंद दिया। अन्य दोनों बच्चियां भी चपेट में आकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगीं।
घटना थाने के सामने हुई, इसलिए पुलिस तत्काल अपने वाहन से तीनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर लेकर पहुंची। जहां पर पलक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य दोनों का इलाज किया जा रहा है । दुर्घटना कर भाग रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने दौड़ा कर कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के पास पकड़ लिया लेकिन चालक मौके से फरार हो चुका था।