प्रकाश कुंज । रायपुर छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 10 नये मामले दर्ज किये गये, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 51 तक पहुंच गयी। राज्य में दर्ज किये गये नए मामले में महासमुंद और सरगुजा के क्रमश: एक-एक मामले शामिल है। इन दोनों जिले में जैसे जिलों में
प्रकाश कुंज । रायपुर छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 10 नये मामले दर्ज किये गये, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 51 तक पहुंच गयी।
राज्य में दर्ज किये गये नए मामले में महासमुंद और सरगुजा के क्रमश: एक-एक मामले शामिल है। इन दोनों जिले में जैसे जिलों में इस संक्रमण के पहले मामले हैं। नये मामलों में बिलासपुर में तीन, रायपुर-तीन, दुर्ग-दो, महासमुंद-एक, सरगुजा-एक है।