प्रकाश कुंज । गुवाहाटी, असम के शिवसागर जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निमग (ओएनजीसी)के एक कुएं में गैस रिसाव जारी रहने के बीच मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने मंगलवार को गैस रिसाव से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। शर्मा ने कहा कि गैस रिसाव के
प्रकाश कुंज । गुवाहाटी, असम के शिवसागर जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निमग (ओएनजीसी)के एक कुएं में गैस रिसाव जारी रहने के बीच मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने मंगलवार को गैस रिसाव से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
शर्मा ने कहा कि गैस रिसाव के कारण अपने घरों से अन्य जगह पर स्थानांतरित होने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल एकमुश्त सहायता राशि दी जायेगी जबकि वह प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने का मुद्दा केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और ओएनजीसी के समक्ष उठाएंगे।
गौरतलब है कि यह गैस रिसाव 12 जून को भाटियापार के बारीचुक में रुद्रसागर तेल क्षेत्र में स्थित रिग संख्या 147(ए) और कुआं संख्या 135 में हुआ। ओएनजीसी की कई कोशिशों के बावजूद रिसाव जारी है। इससे लगभग 1,500 लोग प्रभावित हुये हैं और 350 परिवारों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ओएनजीसी रिसाव रोकने के प्रयास कर रही है और एक अमेरिकी विशेषज्ञ को बुलाने की योजना भी बनायी गयी है। उन्होंने ओएनजीसी के प्रयासों की सराहना की है।