अग्रज्योति अलंकरण व लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से अग्रबंधु सम्मानित प्रकाश कुंज । जयपुर अग्रबंधुओं की राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका अग्रज्योति का 22 वें वार्षिकोत्सव समारोह सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज के अग्रसेन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर समाज उपयोगी भवन बनाने में आर्थिक सहयोग करने वाले 6 अग्रवाल बंधुओं को
अग्रज्योति अलंकरण व लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से अग्रबंधु सम्मानित
प्रकाश कुंज । जयपुर अग्रबंधुओं की राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका अग्रज्योति का 22 वें वार्षिकोत्सव समारोह सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज के अग्रसेन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर समाज उपयोगी भवन बनाने में आर्थिक सहयोग करने वाले 6 अग्रवाल बंधुओं को ‘भामाशाह अलंकरण’से तथा समाज सेवा में संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले 3 बंधुओं को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक, महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य ने भामाशाहों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुरेश ग्रुप के अरविन्द अग्रवाल सुरेश ग्रुप ने बताया कि समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। समारोह के मुख्य अतिथि जीनस ग्रुप के चेयरमैन आईसी अग्रवाल थे एवं अध्यक्षता फोर्टी एवं अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने की। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी सीताराम अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि कैट के प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोडीवाला, नगर परिषद् चेयरमेन गंगापुरसिटी शिव रतन अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष मार्बल व्यवसायी प्रहलाद स्वरूप अग्रवाल थे। इसके बाद अग्रज्योति के प्रधान संपादक मुकेश बंसल ने अतिथियों ने अलंकरण विशेषांक का विमोचन कराया। अतिथियों का स्वागत प्रकाश चन्द गुप्ता, विनोद गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, कमल नानूवाला, नेमीचन्द गुप्ता, रमेश चन्द गोयल, सीए संजय गुप्ता, योगेन्द्र गुप्ता, शशिकान्त अग्रवाल आदि ने माला व साफे पहनाकर, अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आए भामाशाह किशनगढ़ निवासी घनश्याम अग्रवाल, महुवा निवासी सतीश चन्द गुप्ता, जयपुर निवासी अरविन्द अग्रवाल, गोपाल लाल गुप्ता, रामानन्द मोदी, दीपक गुप्ता आदि को भामाशाह अलंकरण व प्रमुख समाजसेवी नथमल बंसल, गिरिजाशंकर तुरकासवाला, मक्खन लाल काण्डा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से अतिथियों ने सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सम्मानित सम्मान स्वरूप तिलक लगा मोतियों की माला, दुपट्टा व साफा पहनाकर, श्रीफल, शॉल, अभिनन्दन पत्र व अलंकरण स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अग्रज्योति सर्वोच्च पद श्अग्ररत्न विभूषणश् के लिए सत्यनारायण बेरीवाल व श्अग्र विभूषणश् के लिए बृजभूषणदास अग्रवाल तथा भामाशाह शिरोमणि के लिए दिनेश पोद्दार, अजय अग्रवाल करीरी का भी सम्मान अतिधियों ने किया। मुख्य संयोजक राजेश अग्रवाल ने अलंकरणा चयन प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओ.पी. गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अग्रज्योति प्रकाशन के साथ-साथ जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अग्रज्योति को समाज का एक सेतु बताया। इस अवसर पर अल्का अग्रवाल ग्रुप ने सांस्कृतिक प्रस्तति दी। मंच संचालन कमल नानूवाला व धरा डागा ने किया। अंत में संस्थापक संरक्षक राजेन्द्र मोदी ने आभार जताया।