728 x 90

सीएमएचओ ने किया 4 सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण

सीएमएचओ  ने किया 4 सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण

*जुटाई आवश्यक जानकारी, प्रदान किए दिशा निर्देश* प्रकाश कुंज । करौली  जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ जयंतीलाल मीणा ने 4 सोनोग्राफी सेंटर का औचक निरीक्षण एफ फॉर्म की जांच की और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के निर्देश प्रदान किये। सीएमएचओ  द्वारा भारत हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, गौरव  सोनोग्राफी सेंटर

*जुटाई आवश्यक जानकारी, प्रदान किए दिशा निर्देश*
प्रकाश कुंज । करौली  जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ जयंतीलाल मीणा ने 4 सोनोग्राफी सेंटर का औचक निरीक्षण एफ फॉर्म की जांच की और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के निर्देश प्रदान किये।

सीएमएचओ  द्वारा भारत हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, गौरव  सोनोग्राफी सेंटर , हाईटेक कलर सोनोग्राफी और विजय कलर सोनोग्राफी सेंटर का औचक निरीक्षण किया , जहां उन्होंने सेंटर संचालक को पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना के निर्देश प्रदान कर रजिस्ट्रेशन रजिस्टर और फार्म एफ की स्थिति से अवगत हुए और विजिट रजिस्टर बनाने, तरीकेबद्ध डाटा इंद्राज करने और कमियों को समय पर पूरा करने के निर्देश प्रदान किये

जिला कार्यक्रम समन्वयक (पीसीपीएनडीटी ) नगीना शर्मा ने एक्टिव ट्रेकर की जानकारी जुटाकर मुखबिर योजना की आईईसी प्रदर्शन बढ़ाने की आवश्यकता जताई ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories