728 x 90

दो महिलाओं ने नाबालिग पोतियों की हत्या कर खुदकुशी की

दो महिलाओं ने नाबालिग पोतियों की हत्या कर खुदकुशी की

प्रकाश कुंज । चेन्नई  तमिलनाडु में डिंडीगुल जिले के चिन्ना कुलीपट्टी गांव में बुधवार को दो बुजुर्ग महिलाओं ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी दो नाबालिग पोतियों की हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक महिलाओं की पहचान कालीश्वरी और उनकी बुजुर्ग मां चेल्लाम्मल के रूप

प्रकाश कुंज । चेन्नई  तमिलनाडु में डिंडीगुल जिले के चिन्ना कुलीपट्टी गांव में बुधवार को दो बुजुर्ग महिलाओं ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी दो नाबालिग पोतियों की हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक महिलाओं की पहचान कालीश्वरी और उनकी बुजुर्ग मां चेल्लाम्मल के रूप में हुई है, जिन्होंने अपनी बेटी पवित्रा से जन्मी अपनी दो पोतियों की हत्या करने के बाद यह कदम उठाया।

उन्होंने बताया कि पवित्रा की शादी कुछ साल पहले प्रभाकरण नाम के व्यक्ति से हुई थी और दंपति की दो बेटियां थीं। पति से मतभेद के चलते पवित्रा ने उसे छोड़ दिया और अपनी दो छोटी बेटियों के साथ मां के पास रहने लगी। इस बीच पवित्रा का कथित तौर पर किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध हो गया और वह अपनी मां एवं दादी की मर्जी के खिलाफ अपने बच्चों को छोड़कर उसके साथ भाग गयी। इससे व्यथित दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी दोनों पोतियों को जहर देकर खुदकुशी कर ली।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डिंडीगुल के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच जारी है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories