728 x 90

क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान में अधिकारियों ने आमजन के साथ किया योगाभ्यास

क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान में अधिकारियों ने आमजन के साथ किया योगाभ्यास

प्रकाश कुंज । जयपुर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, शास्त्री नगर, जयपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका सुश्री शिवांगी शर्मा द्वारा केन्द्र में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षुओं एवं आमजन को योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न

प्रकाश कुंज । जयपुर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, शास्त्री नगर, जयपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका सुश्री शिवांगी शर्मा द्वारा केन्द्र में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षुओं एवं आमजन को योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न यौगिक क्रियाएं सिखाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव उद्बोधन को भी लोगों द्वारा सुना गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर  मोहन लाल गुप्ता ने इस अवसर पर योग को जीवन में अपनाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु पेड़ लगाने तथा प्लास्टिक के उपयोग न करने पर बल दिया। उनके द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर संकल्प भी दिलाई गई।

योग के पश्चात् स्वास्थ्यवर्धक अल्पाहार भी रखा गया जिसे सभी पधारे आम जन द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा शास्त्रीनगर-नेहरू नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

उपनिदेशक  कैलाश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में पधारे गणमान्य जनों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार प्रकट किया।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories