प्रकाश कुंज । उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मदेवा सपही निवासी सुनील यादव उर्फ चिंटू जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का कार्य करता
प्रकाश कुंज । उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मदेवा सपही निवासी सुनील यादव उर्फ चिंटू जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का कार्य करता है। आज सोमवार को ट्रैक्टर मिट्टी लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में ब्रह्मदेवा निवासी विकास यादव के पुत्र राज यादव उर्फ राजा (12) से चालक ने गुटखा मंगवाया । चालक ने लापरवाही से चलते ट्रैक्टर से गुटखा लेने का प्रयास किया , जिससे राज संतुलन खो बैठा तथा ट्रैक्टर के अगले चक्के के नीचे आ गया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। जैसे ही पुलिस शव को कोतवाली परिसर में ले जाने लगी, परिजनों और ग्रामीण महिलाओं ने विरोध जताया। थाने के बाहर परिजनों ने शव को पुलिस से छीन लिया और सड़क पर बैठकर रोना-पीटना शुरू कर दिया, जिससे माहौल गमगीन हो गया। काफी प्रयास के बाद कोतवाल ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और किसी तरह महिलाओं से शव को लेकर पिकअप वाहन में रखवाया गया। शव को काले किट में पैक कर जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया गया। घटना से गांव और परिजनों में शोक की लहर है।