प्रकाश कुंज । बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि महद्दीपुर गांव निवासी सत्तन सिंह की पत्नी फूलो देवी (35) और उसका पुत्र पंकज कुमार (19) रविवार की रात घर में सो
प्रकाश कुंज । बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि महद्दीपुर गांव निवासी सत्तन सिंह की पत्नी फूलो देवी (35) और उसका पुत्र पंकज कुमार (19) रविवार की रात घर में सो रहा था। इस दौरान अपराधियों ने घर में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने फूलो देवी और उसके पुत्र पंकज की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण भूमि विवाद बताया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।