प्रकाश कुंज । अहमदाबाद गुजरात विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एक आम आदमी पार्टी (आप) के खाते में गयी है। चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात की विसावदर सीट पर आप उम्मीदवार इटालिया गोपाल ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार किरिट पटेल को 17554 मतों से हराया।
प्रकाश कुंज । अहमदाबाद गुजरात विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एक आम आदमी पार्टी (आप) के खाते में गयी है।
चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात की विसावदर सीट पर आप उम्मीदवार इटालिया गोपाल ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार किरिट पटेल को 17554 मतों से हराया। इटालिया को 75942 मत पड़े, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 58388 मत मिले। कांग्रेस उम्मीदवार नितिन रणपारिया सिर्फ 5501 मत ही हासिल कर पाये।
राज्य की दूसरी विधानसभा सीट कडी (सुरक्षित) पर भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्रकुमार (राजूभाई) दनेश्वर चावड़ा ने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39452 मतों से पराजित किया। भाजपा उम्मीदवार को कुल 99742 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी चावड़ा को 60290 मत हासिल हुए। आप उम्मीदवार जगदीशभाई गणपतिभाई चावडा को मात्र 3090 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
गौरतलब है कि देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था, जिसके चुनाव परिणाम आज घोषित किये जा रहे हैं।