728 x 90

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा : अनूपगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतो में लगेंगे शिविर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा  : अनूपगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतो में लगेंगे शिविर

प्रकाश कुंज ।  अनूपगढ़  राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत अनूपगढ़ उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए एसडीम सुरेश राव को नोडल अधिकारी एवं शिविर प्रभारी तथा

प्रकाश कुंज ।  अनूपगढ़  राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत अनूपगढ़ उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए एसडीम सुरेश राव को नोडल अधिकारी एवं शिविर प्रभारी तथा तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा को सहायक शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत 24 जून को ग्राम पंचायत 27 ए, 25 जून को ग्राम पंचायत 12 एच  (हिषामकी) और 18 पी में, 26 जून को 8पी, 11पी (पतरोडा) व 8 केबी में,  27 जून को 1 एलएसएम (बांडा कॉलोनी),  4 केएसएम(बांडा),  28 जून को 4 एलएम, 9 एलएम-बी,  30 जून को ग्राम पंचायत 11/12 एनडी (नाहरावाली),  3 एनडी में शिविर लगेगा।
इसी तरह 1 जुलाई को ग्राम पंचायत 20 एलएम (लूणिया), 15 एलएम में, 2 जुलाई को 12 ए-बी, 15 ए-बी मे, 3 जुलाई को 72 जीबी, 65 जीबी व 74 जीबी में, 4 जुलाई को 59 जीबी (रामसिंहपुर), 61 जीबी व 54 जीबी में, 5 जुलाई को  7 एसजेएम, 14 एपीडी (कमरानियां) में, 6 जुलाई को 4 एसपीएस (सलेमपुरा), 21 एसजेएम (खोखरांवाली) में, 8 जुलाई को 4 एमएसआर, 90 जीबी व 30 एपीडी में तथा 9 जुलाई को ग्राम पंचायत 2 पीजीएम-बी, 9 एमडी व 13 एमडी में शिविर का आयोजन होगा। उक्त शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories