728 x 90

अपहृत बालक को मुक्त कराया, आरोपी गिरफ्तार

अपहृत बालक को मुक्त कराया, आरोपी गिरफ्तार

प्रकाश कुंज । झुंझुनू  राजस्थान में  झुंझुनू  जिले  के सुलताना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक राजावत ने सोमवार को बताया कि 18 जून को सुलताना थाना में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी

प्रकाश कुंज । झुंझुनू  राजस्थान में  झुंझुनू  जिले  के सुलताना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक राजावत ने सोमवार को बताया कि 18 जून को सुलताना थाना में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी सहित चिड़ावा किसी काम से बैंक गये थे। जब वे अपराह्न में घर लौटे तो उनका नाबालिग पुत्र घर पर नहीं मिला। शिकायत में आरोप लगाया गया कि दिनेश कुमार उनके पुत्र को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इतना ही नहीं आरोपी फोन पर बालक को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

इस गंभीर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच दल का गठन किया गया जिसने 20 जून को अपहृत बालक को सकुशल दस्तयाब करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद आरोपी दिनेश कुमार लोहिया की तलाश में पुलिस लगातार जुटी रही। गहन छानबीन और तकनीकी मदद से पुलिस ने अंततः सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories