728 x 90

चालीस लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

प्रकाश कुंज । करौली  राजस्थान में करौली पुलिस ने ‘ऑपरेशन स्मैक आउट’ के तहत श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र में एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करके उससे 103. 61 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि श्रीमहावीरजी थाना पुलिस और जिला विशेष दल ने संयुक्त कार्रवाई करके मुखबिर की

प्रकाश कुंज । करौली  राजस्थान में करौली पुलिस ने ‘ऑपरेशन स्मैक आउट’ के तहत श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र में एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करके उससे 103. 61 ग्राम स्मैक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि श्रीमहावीरजी थाना पुलिस और जिला विशेष दल ने संयुक्त कार्रवाई करके मुखबिर की सूचना पर 22 जून को पटोंदा ओवरब्रिज पर कुख्यात तस्कर सरगना राजाराम मीणा (41) को गिरफ्तार करके उससे करीब 40 लाख रुपये की स्मैक बरामद की।

उन्होंने बताया कि राजाराम मीणा के तार बारां जिले के कुख्यात स्मैक तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राजाराम छबड़ा से स्मैक खरीदकर गंगापुर सिटी, करौली, नादौती, और श्रीमहावीरजी के आसपास के क्षेत्रों में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आपूर्ति करता था।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories