प्रकाश कुंज । सीकर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आपातकाल को लोकतंत्र का सबसे काला दिन बताते हुए कहा है कि कांग्रेस आज भले ही कुछ भी आरोप लगाए लेकिन देश की आने वाली पीढ़ियों को इस दिन की सच्चाई जाननी चाहिए, जब लोकतंत्र को सत्ता की भूख में कुचल दिया गया। श्रीमती दिया
प्रकाश कुंज । सीकर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आपातकाल को लोकतंत्र का सबसे काला दिन बताते हुए कहा है कि कांग्रेस आज भले ही कुछ भी आरोप लगाए लेकिन देश की आने वाली पीढ़ियों को इस दिन की सच्चाई जाननी चाहिए, जब लोकतंत्र को सत्ता की भूख में कुचल दिया गया।
श्रीमती दिया कुमारी ने बुधवार को सीकर जाते हुए खंडेला विधायक सुभाष मील, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने रींगस में उनका स्वागत करने के दौरान मीडिया से बातचीत यह बात कही। उन्होंने 25 जून 1975 को लागू किए गए आपातकाल की 50वीं बरसी पर कहा कि यह भारत के लोकतंत्र का सबसे काला दिन था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए संविधान का गला घोंटा। प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई, समाजसेवी संस्थाओं को कुचला गया और सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले हज़ारों लोगों को जेल में डाल दिया गया।