728 x 90

एक करोड़ से अधिक की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

एक करोड़ से अधिक की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

प्रकाश कुंज । जगदलपुर  छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंबई और झारखंड के जामताड़ा से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने अब तक 116 से अधिक फर्जी बैंक खाते खोलकर एक करोड़ 15 लाख 77,005 रुपये की ठगी की है। गिरफ्तार आरोपी विभिन्न

प्रकाश कुंज । जगदलपुर  छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंबई और झारखंड के जामताड़ा से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने अब तक 116 से अधिक फर्जी बैंक खाते खोलकर एक करोड़ 15 लाख 77,005 रुपये की ठगी की है।

गिरफ्तार आरोपी विभिन्न राज्यों में लोगों के ई-मेल हैक कर फर्जी ऋण लेते थे और रकम को फर्जी खातों में स्थानांतरित कर उड़ाया करते थे। इस गिरोह ने अब तक 116 से अधिक फर्जी बैंक खाते खोलकर एक करोड़ 15 नाख 77,005 रुपये पये की ठगी की है।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जगदलपुर के नयामुंडा निवासी अमलेश कुमार की शिकायत में बताया कि नाम से एक्सिस बैंक से 7.33 उनके नाम से स्वीकृत कर उनके खाते लाख का लोन में ट्रांसफर कर दिया सेवा अन्य खातों में सामने आया कि शिकायतकर्ता का ई-मेल आईडी बैंक कर ओटीपी के माध्यम से यह साइबर धोखाधड़ी की गई थी।

उन्होंने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर जामताड़ा (झारखंड) और मुंबई में छापे मारकर गिरोह के मुख्य आरोपित अब्दुल मजीद, कार्तिकय राय उर्फ सत्यम और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। गिरोह का मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद पूर्व में मुर्शिदाबाद अंधेरी (मुम्बई) में साइबर फ्राड के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार आरोपितों से सात मोबाइल, पांच सिम, 14 एटीएम डेबिट कार्ड, आठ चेकबुक, तीन पासबुक, दो पेन कार्ड, चार आधार कार्ड, 26,800 नकद, एक बायोमेट्रिक फिंगर स्कैनर व एटीएम स्वाइप मशीन जब्त की गई।

सिन्हा ने बताया कि इन साइबर ठगों का जाल देश के 13 राज्यों में फैला हुआ था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह ने जिन खातों का उपयोग किया, उनमें हरियाणा, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल सहित 13 से अधिक राज्यों से संबंधित 46 शिकायतें विभिन्न बैंकों में दर्ज हैं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories