728 x 90

अनूपगढ़ पुलिस ने 3 लाख रूपए के गुम हुए 16 मोबाइल फोन किए बरामद

अनूपगढ़ पुलिस ने 3 लाख रूपए के गुम हुए 16 मोबाइल फोन किए बरामद

प्रकाश कुंज । अनूपगढ़   पुलिस की साइबर सेल ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए लगभग 3 लाख रुपये की कीमत के गुम हुए 16 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं। यह कार्रवाई वर्ष 2023 से लेकर अब तक गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए चलाए

प्रकाश कुंज । अनूपगढ़   पुलिस की साइबर सेल ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए लगभग 3 लाख रुपये की कीमत के गुम हुए 16 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं।
यह कार्रवाई वर्ष 2023 से लेकर अब तक गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई। अनूपगढ़ थाने के एसएचओ ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने तकनीकी संसाधनों और विशेष प्रयासों से इन मोबाइल फोनों को ट्रेस किया।
बरामद मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपते हुए एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम को दिया। इस अभियान में साइबर सेल के कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल मुकेश सोनी और कांस्टेबल हिमांशु की भूमिका सराहनीय रही। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि इसके अलावा 4 अलग अलग ऑनलाइन ठगी के मामले में 32021 रुपये भी रिफंड करवाये गए है।
मोबाइल फोन वापस पाकर मालिकों ने अनूपगढ़ पुलिस, विशेष रूप से एसएचओ ईश्वर जांगिड़ और साइबर सेल की टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
वही अनूपगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के चार मामलों में पीड़ितों को 32,021 रुपये की राशि रिफंड करवाने में भी सफलता हासिल की है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खातों में जमा हुई राशि को होल्ड करवाया और राशि को पीड़ितों के खातों में वापिस करवाया।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories