728 x 90

अलवर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

अलवर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

प्रकाश कुंज ।  राजस्थान में अलवर में मंगलवार सुबह से जारी बारिश के कारण सामान्य जीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। अलवर शहर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा जो पानी में डूबा

प्रकाश कुंज ।  राजस्थान में अलवर में मंगलवार सुबह से जारी बारिश के कारण सामान्य जीवन अस्तव्यस्त हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। अलवर शहर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा जो पानी में डूबा नहीं हो। यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। घरों, दुकानों में पानी भर गया। सरकारी आवास भी इससे अछूते नहीं रहे। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर के होप सर्कस, घंटाघर, बजाज बाजार, सराफा बाजार, अशोक टॉकीज, बस स्टैंड, स्वर्ग मार्ग, एस एम डी चौराहा सहित कई मार्गों पर पानी दो-दो फुट तक पानी भर गया। चूड़ी मार्केट में दुकानों में भी पानी भर गया है जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश से कच्ची बस्तियों में हालत बहुत खराब हो गए। उनके घर टपकने लगे जिससे घरों में पानी भर गया। एस एमडी चौराहे पर स्थिति और खराब है। यहां नाले के ऊपर लगे एक जाल में कूड़ा फंसने से पानी रूककर घरों के अंदर घुस गया है। आधे से ज्यादा शहर की सड़कें पानी में डूबी हैं। बाहरी क्षेत्रों की कालोनियां भी इससे अछूती नहीं रहीं।

अस्पताल के आगे की सड़कों पर जहां पानी भर गया वहीं अस्पताल के अंदर का परिसर भी जलमग्न हो गया। वहां एक फुट तक पानी भर गया। ट्रॉमा सेंटर सहित पूरा इलाका पानी में डूबा है। मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories