728 x 90

जून में ईरान से रिकॉर्ड 256,000 प्रवासी अफगानिस्तान लौटे-आईओएम

जून में ईरान से रिकॉर्ड 256,000 प्रवासी अफगानिस्तान लौटे-आईओएम

प्रकाश कुंज । तेहरान  अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा कि जून में रिकॉर्ड 256,000 बिना दस्तावेजों के अफ़गानिस्तानी प्रवासी ईरान से स्वदेश लौटे और उनकी मदद के लिए कोई संसाधन नहीं हैं। संगठन ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ईरान से बिना दस्तावेजाें के अफ़गान प्रवासियों के लौटने में

प्रकाश कुंज । तेहरान  अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा कि जून में रिकॉर्ड 256,000 बिना दस्तावेजों के अफ़गानिस्तानी प्रवासी ईरान से स्वदेश लौटे और उनकी मदद के लिए कोई संसाधन नहीं हैं।

संगठन ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ईरान से बिना दस्तावेजाें के अफ़गान प्रवासियों के लौटने में अभूतपूर्व वृद्धि पर चिंता जता रहा है, अकेले जून में 256,000 से अधिक लोग ईरान से अफगानिस्तान पहुंचे हैं। यह रिकॉर्ड आवाजाही सीमा संसाधनों को चरमरा रही है, जबकि महत्वपूर्ण वित्तीय कमी आईओएम और भागीदारों की सहायता प्रदान करने की क्षमता में बाधा डालती है, जिससे ज़रूरतमंदों में से केवल 10 प्रतिशत तक ही सहायता पहुँच पाती है।”

अफ़गानिस्तान इंटरनेशनल न्यूज़ पोर्टल ने बताया कि पश्चिमी अफ़गानिस्तान प्रांत हेरात के अधिकारियों ने उभरते मानवीय संकट की घोषणा की जिसके बाद से ईरान से अवैध अफ़गान प्रवासियों के बड़े पैमाने पर वहां से निकलना शुरू हुआ था।

आईओएम के आंकड़ों के मुताबिक 01 जनवरी से 29 जून के बीच ईरान से 714,572 अफ़गान प्रवासी लौटे जिनमें से 99 प्रतिशत बिना दस्तावेजों के थे और 70 प्रतिशत को जबरन वापस भेजा गया।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories