728 x 90

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पिछड़ा वर्ग परिवार को बतौर शगुन मिलेंगे 51000 रूपए

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पिछड़ा वर्ग परिवार को बतौर शगुन मिलेंगे 51000 रूपए

प्रकाश कुंज । चंडीगढ़  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी को लेकर एक और सराहनीय कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन’  योजना के तहत दी जाने वाली शगुन राशि में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। अब पिछड़ा वर्ग परिवार को

प्रकाश कुंज । चंडीगढ़  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी को लेकर एक और सराहनीय कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन’  योजना के तहत दी जाने वाली शगुन राशि में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकृति प्रदान कर दी।

अब पिछड़ा वर्ग परिवार को विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में 51,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इससे पहले यह राशि 41,000 रुपये थी। इस निर्णय से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले हजारों पात्र परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत — गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के परिवारों को उनकी बेटियों के विवाह हेतु, किसी भी वर्ग की महिला खिलाड़ियों को उनकी स्वयं की शादी हेतु और ऐसे दिव्यांग जोड़ों को जिनमें पति या पत्नी में से कोई एक भी दिव्यांग हो – को भी अब 51,000 रुपये की राशि कन्यादान स्वरूप दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरीवास समुदाय के पात्र परिवारों को 71,000 रुपये की राशि विवाह के अवसर पर दी जा रही है। वहीं, विधवा, तलाकशुदा, अनाथ या बेसहारा महिलाओं के पुनर्विवाह पर (यदि पहली शादी के समय योजना का लाभ नहीं लिया गया हो) को भी 51,000 रुपये की राशि दी जाती है। यदि नवविवाहित दंपती दोनों दिव्यांग हैं, तो उन्हें भी 51,000 रुपये की सहायता राशि मिलती है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories