प्रकाश कुंज । शिलांग मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के तीन आरोपियों को बुधवार को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और छह दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हत्याकांड के आरोपी लोकेंद्र तोमर, सिलोम जेम्स और
प्रकाश कुंज । शिलांग मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के तीन आरोपियों को बुधवार को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और छह दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हत्याकांड के आरोपी लोकेंद्र तोमर, सिलोम जेम्स और बल्ला अहिरवार को पूर्वी खासी हिल्स जिले के डॉन किटबोर कोशी मिहसिल के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया।
सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने संवाददाताओं को बताया,“जांच अधिकारी (आईओ) ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने शिलोम जेम्स को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में और अन्य दो आरोपियों तोमर और अहिरवार को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।”
मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने तीनों आरोपियों को हत्या के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, राजा की विधवा और उसके प्रेमी राज सिंह कुशवाह की मदद करने तथा हत्या के मामले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गत 23 मई को सोहरा के वेई सावडोंग पार्किंग में राजा की हत्या के बाद सोनम और उसके एक सहयोगी विशाल सिंह चौहान ने इंदौर के जेम्स से देवास नाका स्थित फ्लैट किराए पर लिया था। प्रॉपर्टी ब्रोकर जेम्स कथित तौर पर इंदौर के फ्लैट में सोनम और हत्या के अन्य आरोपियों द्वारा छोड़े गए कई सामानों से भरे बैग को जलाने में शामिल था। फ्लैट के सुरक्षा गार्ड सह बढ़ई अहिरवार और फ्लैट के मालिक तोमर को गिरफ्तारी से बचने के बाद गिरफ्तार किया गया।
मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस की एसआईटी जेम्स के जरिए 50,000 रुपये नकद, एक पिस्तौल, कुछ आभूषण, एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव और आभूषण बरामद करने में सफल रही है जो कथित तौर पर सोनम के हैं तथा उसने इंदौर के फ्लैट में छोड़े थे। राजा की हत्या में शामिल होने के आरोप में सोनम, राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान समेत पांच अन्य आरोपी भी न्यायिक हिरासत में हैं।