728 x 90

कमरे की छत गिरने से तीन लोगों की मौत,तीन घायल

कमरे की छत गिरने से तीन लोगों की मौत,तीन घायल

प्रकाश कुंज । होशियारपुर   पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के गांव अहियापुर में गुरुवार को घर की छत गिरने से एक श्रमिक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हादसे में श्रमिक पिता शंकर(40) और उसकी दो बेटियाें शिवानी (13)और पूजा(05)

प्रकाश कुंज । होशियारपुर   पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के गांव अहियापुर में गुरुवार को घर की छत गिरने से एक श्रमिक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हादसे में श्रमिक पिता शंकर(40) और उसकी दो बेटियाें शिवानी (13)और पूजा(05) की मौके पर ही मौत हो गयी।

टांडा थाने के प्रभारी निरीक्षक गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि बिहार का रहने वाले शंकर (40) अपने परिवार के साथ जिस किराये के कमरे में रहता था, उसकी छत सुबह अचानक गिर गई। इस हादसे में पिता और बेटियों की मौत हो गयी।इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शंकर की दो बेटियों सुनीता (06) और प्रीति (08) को टांडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसकी पत्नी प्रियंका (36) को टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मकान एक पुराना ढांचा था, जिसकी लकड़ी की छत मिट्टी से ढकी हुई थी,जो संभवतः कल देर रात से क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण ढह गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories