728 x 90

मिला पट्टा तो छीतर मल को मिला समाज मे सम्मान

मिला पट्टा तो छीतर मल को मिला समाज मे सम्मान

जयपुर । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाडा के अनतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत मूण्डवाडा में आयोजित कैम्प में शिविर प्रभारी के समक्ष छीतर मल वर्मा पुत्र जोरा राम वर्मा ने अपने मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया। छीतर मल वर्मा ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षो से जिस मकान में निवासरत था

जयपुर । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाडा के अनतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत मूण्डवाडा में आयोजित कैम्प में शिविर प्रभारी के समक्ष छीतर मल वर्मा पुत्र जोरा राम वर्मा ने अपने मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया। छीतर मल वर्मा ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षो से जिस मकान में निवासरत था उसका उसके पास पट्टा नहीं था। वह पिछले 10 सालों से अलग-अलग सरपंचो के कार्यकाल में पट्टे के लिए आवेदन कर चुका था।

परन्तु पट्टा न मिलने के कारण वह प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित था तथा उसे पट्टा न होने के कारण बैंक से हॉम लोन भी नहीं मिल पा रहा था। आर्थिक समस्याओं से परेशान छीतर मल के पास जमीन संबंधी कोई भी वैद्य दस्तावेज नहीं होने के कारण उसका समाज में भी सम्मान नहीं था।

जब उसे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाडा के बारे में जानकारी मिली तो उसने ग्राम पंचायत मूण्डवाडा के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से उसके पूर्व में पट्टे के संबंध में किये गये आवेदन के बारे में सम्पर्क किया। जिस पर उन्होने पट्टा जारी करने का आश्वासन दिया तथा बुधवार को ग्राम पंचायत मूण्डवाडा में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाडा शिविर में उपस्थित जिला स्तर से शिविर प्रभारी कृष्णा शर्मा तहसीलदार सांभरलेक, शिविर सहप्रभारी महावीर सिंह अतिरिक्त विकास अधिकारी सांभरलेक, श्रीमती ग्यारसी देवी सरपंच ग्राम पंचायत मूण्डवाडा के द्वारा पट्टा दिया गया।

25 वर्षो से जिस पट्टे के लिए वह तरस रहा था वह पट्टा उसी दिन मिलने पर उसके हर्ष का कोई ठिकाना नहीं रहा था। छीतर मल ने पट्टा मिलने पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाडा शिविर आयोजित करने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया हैं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories